रिसौली के क्षेत्र पंचायत सदस्य के सड़क दुघर्टना में पुत्र की मौत, क्षेत्र पंचायत सदस्य गंभीर रूप से घायल,रिसौली में शोक की लहर

रिसौली(पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली के क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र कुमार वाल्मीकि अपने पुत्र अजय के साथ सहसवान अपने भांजे का रिश्ता करने जा रहे थे बिसौली सहवान मार्ग यानि खितौरा से आगे सुल्तानपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिता पुत्र बही गिर गये सूचना पर पहुंची सहसवान पुलिस ने पिता पुत्र को सरकारी अस्पताल सहसवान भेजा डाक्टरों ने अजय को मृतक घोषित कर दिया, धर्मेंद्र को गंभीर हालत में बदायूं अस्पताल भेजा गया है, जैसे ही घटना की सूचना गांव पहुंची गांव में शोक की लहर दौड़ गई है,, गांव में लगातार युवकों की मौत से गांव हिल गया है एक का अंतिम संस्कार नहीं हो पाता तब तक दूसरे की सूचना मिलने लगती है

Post a Comment

Previous Post Next Post