रिसौली(बदायूं,पत्रकार आकाशदीप सिंह ) सहसवान क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल बीडीसी सदस्य धर्मेन्द्र कुमार वाल्मीकि ने भी बीती रात 11 बजे मेडिकल कालेज बदायूं में दम तोड दिया, पुत्र अजय ने कल घटना स्थल पर ही दम तोड दिया था, तीसरा व्यक्ति रामसिंह मामूली रूप से घायल हो गया था, ज्ञात रहे धर्मेंद्र कुमार वाल्मीकि रिसौली के मोहन पट्टी से क्षेत्र पंचायत सदस्य थे,उनकी बहिन उघैती थाना के रियोनाई में ब्याही है, शनिवार दोपहर तीन बजे अपने भांजे सूरज के रिश्ते की बात करने वाइक पर पुत्र अजय (18) रियोनाई के रामसिंह, के साथ सहसवान आ रहे थे सहसवान से पहले सुल्तानपुर गांव पर सहसवान की तरफ से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें अजय की मौके पर मौत हो गई पिता धर्मेंद्र ने रात 11 बजे मेडिकल कालेज बदायूं में दम तोड दिया, इस घटना में तीसरे व्यक्ति रामसिंह मामूली रूप से घायल हो गए, पिता पुत्र दोनों की मौत से परिवार में कौहराम मच गया है, धर्मेंद्र के तीन बेटे दो पुत्रियां हैं मृतक पुत्र अजय अपने भाइयों में सबसे छोटा था, एक की भी शादी नहीं हुई है,,
सड़क दुघर्टना में घायल क्षेत्र पंचायत सदस्य ने भी दम तोड़ा, परिवार सहित गांव में शोक
byakash
•
•
2 min read
