रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) सांसद आदित्य यादव एवं पूर्व विधायक हाजी विटटन उझानी में सपा नेता टेडामल जी के पिता के निधन पर उनके घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया इसी क्रम में सांसद आदित्य यादव पूर्व विधायक हाजी विटटन नफीस मेम्बर के भाई के इंतकाल पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की, इस अवसर पर संजीव यादव सहित अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद थे


