रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली का हजारों बर्ष पुराना सिद्ध बाबा इंदरमन स्थान अपने जीणोद्धार की वाट जोह रहा है,मगर किसी भी लोकप्रिय जनप्रतिनिधि ने हजारों लोगों की आस्था केन्द्र सिद्ध बाबा इंदरमन स्थान की तरफ नजरें इनायत नहीं की, इस स्थान पर गैर जनपदों से श्रद्धालु बाबा के स्थान पर मन्नतें मांगने आते हैं, मन्नतें पूरी होने पर भक्त बाबा को सुल्फा की चिलम चढ़ाते हैं, इस स्थान पर आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है बरसात में श्रद्धालु पानी में निकल कर दर्शन करते हैं,रिसौली के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक से इस स्थान का भी जीणोद्धार कराने की मांग की है,
रिसौली सिद्ध बाबा इंदरमन स्थान को भी लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों को जीणोद्धार कराना चाहिए, हजारों श्रद्धालु दूरदराज से मन्नत मांगने आते हैं, पूरी होती है मन्नतें
byakash
•
•
2 min read