बिल्सी,रिसौली में धूमधाम से मनाया गया,ईद ए मिलादुन्नबी का त्यौहार,

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) बिल्सी,रिसौली में ईद ए मिलादुन्नबी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, बिल्सी में इस मौके पर धूमधाम से निकला ईद ए मिलादुन्नबी का जुलूस, इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी विटटन साहब ने लोगों से मोहब्बत साहब के बताए मार्ग पर चलने की अपील की, बिल्सी में सुरक्षा को लेकर सीओ संजीव कुमार,सीओ प्रभारी गौरव उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार फोर्स के साथ मौजूद रहे, पूर्व विधायक हाजी विटटन ने सभी को ईद ए मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी, इस अवसर पर,सपा नेता हाजी अकमल खां,मुवीन फरीदी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे बिल्सी में ईद ए मिलादुन्नबी का निकलता जुलूस,

Post a Comment

Previous Post Next Post