रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) बिल्सी में पूर्व विधायक हाजी विटटन जी के आवास पर सपा की मासिक बैठक का आयोजन किया, इसमें बोलते सपा के बिल्सी नगर अध्यक्ष मुवीन फरीदी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से 027 में सपा की सरकार बनाने के लिए जी-जान से जुट जाएं, अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराये, बैठक की अध्यक्षता कर रहे मास्टर मोहनलाल पाल, ने मासिक बैठक में आने बाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर संजीव यादव, डोरीलाल बघेल, राजीव यादव, सुभाष यादव, चंगेज खान,डा0 फहीम ललतेश यादव, देवेन्द्र गौतम, डी0एम0 मौर्य, आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 मोहनलाल पाल ने तथा संचालन मुबीन फरीदी ने किया,