रिसौली में भव्य रूप से निकली मां दुर्गा की शोभायात्रा, सुरक्षा के तहत मौजूद थी पुलिस फोर्स,

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली में आज मुख्य बाजार में देवी मंदिर गवादेव से शोभायात्रा प्रारंभ हुई, इस पूर्व मंदिर में पं0 कृष्ण गोपाल शर्मा ने माता रानी का पूजन आयोजिको को कराया,
इसी क्रम में संत रविजी समर्दशी महाराज ने झांकियों में सजे विभिन्न रूपों में देवी-देवताओं का पूजन कर शोभायात्रा को आरंभ कराया, शोभायात्रा में, सबसे आगे काली अखाड़े के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे उनके पीछे गणेश,मां दुर्गा,राम दरबार, शंकर पार्वती, हनुमान जी आदि मनमोहक झांकियां चल रही थी, शोभायात्रा यात्रा मोहन पट्टी में,सती माता,नागा बाबा, नंदा देवी स्थान, सिद्ध इंदरमन बाबा स्थान,होते हुए गवादेवत देवी मंदिर पर समापन हुई, सुरक्षा को लेकर चौकी प्रभारी बलवीर सिंह,एसआई,सिरासौल क्षेत्र प्रभारी एस, राठौड़, महिला आरक्षी, आरक्षी देवेन्द्र चौधरी, प्रशांत, पाठक के अलावा, मंगलीराम शर्मा, गंगा सिंह, दुष्यंत शर्मा, मुनीश शर्मा एडवोकेट,अरविन्द शर्मा धर्मेंद्र सिंह सिसौदिया ओमवीर सिंह सिसौदिया,सोनू सिंह, पन्नालाल शर्मा, रामरतन कश्यप,अजय सोलंकी,पूनेश सिंह, धर्मेंद्र सक्सेना, कुलदीप कश्यप,परवेन्द्र शर्मा, योगेश माहेश्वरी,भारी संख्या में लोग जय माता जी के जयकारे लगाते चल रहे थे

Post a Comment

Previous Post Next Post