रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप ) रिसौली चौकी के मुख्य आरक्षी ओपी धामा ने अपने पुलिस टीम के साथ रात्रि तीन बजे भीषण ठंड में लोगों को सुरक्षा मुहैया करा रहे थे उन्होंने रात्रि में रिसौली के अंदर सभी मुहल्लों में हूटर बजाकर कर पुलिस की मौजूदगी का एहसास कराया,ज्ञात रहे एसएसपी बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में रात्रि गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है जिससे असामाजिक तत्व कोई घटना को अंजाम नहीं दे पाए, रात्रि गश्त पर मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश सिंह धामा,गार्ड रिहाशत हुसैन मौजूद थे

